Today Morning News: आज सुबह की देश राज्यों की बड़ी खबरें, फटाफट एक क्लिक में पढ़ें पूरी जानकारी

 

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

     07- जुलाई -रविवार

      भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा

                      👇🏻
==============================

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- आम बजट 23 जुलाई को: हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी को 14 दिन की जेल; राहुल बोले- भाजपा अयोध्या की तरह गुजरात हारेगी,टी-20 जिम्बाब्वे से भारत हारा


1 बजट 23 जुलाई को, सीतारमण लगातार 7वीं बार पेश करेंगी, ऐसा करने वाली पहली वित्त मंत्री होंगी; बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक

2 लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाएंगीं निर्मला सीतारमण, पूर्व पीएम मोरारजी देसाई से भी निकल जाएंगीं आगे

3 पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से की बात, भारत आने का दिया निमंत्रण; FTA पर भी हुई चर्चा

4 हाथरस घटना-न्यायिक जांच आयोग ने घटना स्थल का लिया जायजा, दो महीने में सौंपेगा अपनी रिपोर्ट

5 नौकरीपेशा लोगों को बड़े तोहफे की तैयारी, बजट में ये 3 ऐलान संभव

6 ऐसी खबरें हैं कि वित मंत्रालय न्यू टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट बढ़ाने की संभावना तलाश रहा है हालांकि ओल्ड टैक्स रिजीम में इस मोर्चे पर बदलाव की उम्मीद कम ही है, आपको बता दें कि यह एक निश्चित रकम होती है जिसे नौकरीपेशा लोग टैक्स के तहत आने वाली कमाई से वास्तविक खर्च का सबूत दिए बिना घटा सकते हैं

7 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इंडिविजुअल्स टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए टैक्स स्लैब को सुव्यवस्थित कर सकती है और टैक्स में कमी कर सकती है वर्तमान में नई व्यवस्था के तहत टैक्स की दरें आय के स्तर के आधार पर 5-30% के बीच है

8 डेलॉइट इंडिया ने बताया कि केंद्रीय बजट 2023  नई व्यक्तिगत कर व्यवस्था के टैक्स स्लैब में उल्लेखनीय संशोधन लाया है इसमें मूल छूट सीमा को 2.5 से बढ़ाकर 3 लाख रुपए करना और 5 करोड़ रुपए से अधिक आय वाले व्यक्तियों के लिए सरचार्ज 37% से घटाकर 25% करना शामिल है, ये समायोजन नई टैक्स व्यवस्था का आकर्षण बढ़ाने के लिए लागू किए गए थे, हालांकि पुरानी टैक्स व्यवस्था के लिए टैक्स दरें अपरिवर्तित बनी हुई है

9 कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 आतंकवादी, 2 जवान शहीद; सेना ने की घेराबंदी

10 अहमदाबाद में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथ यात्रा, गृहमंत्री अमित शाह ने मंगला आरती की; सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे पाहिंद विधि

11 पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा आज और कल, रात 2 बजे हुई मंगला आरती, 11 बजे होगी रथों की पूजा, शाम 5 बजे खींचेंगे रथ

12 महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना (UBT) का भाजपा पर तंज, कहा- क्रिकेट टीम को ₹11 करोड़ देकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही; अपनी जेब से पैसा दें CM

13 150 वकीलों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा, कहा- केजरीवाल की जमानत को रोका जाना चिंताजनक, ऐसा मामला अब तक नहीं देखा

14 सूरत में 6 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 1 की मौत, 6 परिवारों के 8-10 लोगों के फंसे होने की आशंका, NDRF रेस्क्यू में जुटी

15 जून में 42-लाख से ज्यादा नए डीमैट अकाउंट्स ओपन हुए, डीमैट की टोटल संख्या अब 16 करोड़ पार, पिछले महीने 36 लाख अकाउंट्स खुले थे

16 जून-24 में देशभर में 18.95 लाख गाड़ियां बिकीं, हीरो ने 3.9 टू-व्हीलर बेचे, 4-व्हीलर में 1.13 लाख कारें बेचकर मारुति टॉप पर

17 टी-20 IND vs ZIM: सात दिन पहले बने विश्व चैंपियन, अब टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं करने वाली जिंबाब्वे से हारे,भारत को इस साल टी20 में मिली पहली हार, लगातार 12 मैचों का विजयी अभियान जिंबाब्बे ने समाप्त किया