Today Morning News: आज सुबह की देश राज्यों की बड़ी खबरें, फटाफट एक क्लिक में पढ़ें पूरी जानकारी
16- मई- गुरुवार 2024 के मुख्य समाचार
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: CAA से पहली बार 14 शरणार्थियों को नागरिकता; SBI ने FD पर ब्याज बढ़ाया; शाह बोले- केजरीवाल को बेल मिलना स्पेशल ट्रीटमेंट
1 मोदी बोले-कांग्रेस धर्म के आधार पर बजट बांटना चाहती है, उनकी सोच- अल्पसंख्यकों पर 15% खर्च हो; नकली शिवसेना-NCP का कांग्रेस में विलय पक्का
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस यह लोकसभा चुनाव इतनी बुरी तरह से हार रही है कि उनका संविधान के तहत विपक्ष बनना भी मुश्किल हो जाएगा
3 चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आपने पिछले 10 साल में मेरा काम देखा है। मैं अब आपसे अपने तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। विकसित भारत बनाने के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। मैंने पिछले 10 साल में बिना किसी भेदभाव के मुफ्त राशन, नल का पानी, पक्के घर और गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएं हैं।
4 नासिक में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार का नाम लिए बिना कहा, महाराष्ट्र से इंडी गठबंधन के एक नेता जानते हैं कि कांग्रेस बुरी तरह चुनाव हार रही है। इसलिए वह सुझाव दे रहे हैं छोटे दलों का कांग्रेस के साथ विलय हो जाना चाहिए, ताकि उसे कम से कम विपक्षी दल का दर्जा को मिल सके
5 शाह बोले- केजरीवाल को बेल मिलना स्पेशल ट्रीटमेंट, मोदीजी 2029 तक PM बने रहेंगे, उसके बाद भी वे हमारा नेतृत्व करेंगे
6 पीओके पर भारत का अधिकार’, अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला; अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष को घेरा
7 पहली बार CAA से 14 शरणार्थी को भारतीय नागरिकता मिली, गृह मंत्रालय ने सर्टिफिकेट जारी किया; 11 मार्च को लागू हुआ था कानून
8 झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, नोटों का पहाड़ मिलने के बाद ऐक्शन
9 राजस्थान की पुर्व उपमुख्यमंत्री और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन, मोदी से अनबन को लेकर चर्चा में रहीं थीं
10 ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में आज होगा अंतिम संस्कार; आमजन के साथ ही कई VIP होंगे शामिल
11 महाराष्ट्र में सिम्पैथी फैक्टर से एमवीए देगी महायुति को शिकस्त? छगन भुजबल ने कहा, गरमा गई सियासत,एनसीपी के दो बड़े मंत्री दिलीप वलसे पाटील और छगन भुजबल ने कहा है कि इन दोनों नेताओं की सभाओं में आ रही भीड़ सहानुभूति के चलते है, भुजबल ने यह भी कहा कि सहानुभूति कैसे वोट में बदलती है,ये तो रिजल्ट के दिन ही पता चलेगा
12 भक्तों का सैलाब संभालना मुश्किल, चारधाम में इस बार रिकॉर्ड भीड़,इंतजाम बढ़ाने में जुटी सरकार, चार धाम- गंगोत्री यमुनोत्री रूट अब भी 5-6 घंटे जाम, 5 दिन में 2.76 लाख लोग पहुंचे, पिछली बार से दोगुने
13 जैसलमेर में 44 डिग्री, दिल्ली-NCR में 42 पार पहुंचा तापमान... अगले कुछ दिन हीटवेव का अलर्ट,IMD का पूर्वानुमान- 31 मई को केरल पहुंचेगा मानसून
14 SBI ने FD की ब्याज दरें 0.75% तक बढ़ाईं, 180 से 210 दिन तक की FD पर अब मिलेगा 6% रिटर्न,