सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, किसानों से बातचीत के लिए गठित की कमेटी
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को शंभू बॉर्डर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। खबरों की मानें, तो हरियाणा और पंजाब का शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक हाईपावर कमेटी का गठन कर दिया है।
खबरों की मानें, तो SC ने कहा कि हम कमेटी गठित कर रहे हैं। हालांकि, कोई मुद्दे तय नहीं कर रहे हैं। यह अधिकार केवल कमेटी को दे रहे हैं। इस कमेटी में पंजाब और हरियाणा के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को नसीहत देते हुए कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण न किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुद्दे बहुत संवेदनशील होते हैं, इसलिए ऐसे मामलों में संतुलित रुख अपनाना चाहिए।
बता दें क् सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दो सुनवाई में शंभू बॉर्डर को आंशिक तौर पर यानी एक लेन खोलने के निर्देश दिए थे। इस मामले में किसानों की पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों से बैठक भी हुई। हालांकि, इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला।