Success Story: किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं हरियाणा की ये लेडी अफसर, हफ्ते में सिर्फ दो दिन पढ़ाई कर क्रैक किया UPSC
Success Story: यूपीएससी की परीक्षा को पास करना बेहद मुश्किल होता है। इसके लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारें में बताएंगे, जिन्होनें हफ्ते में सिर्फ दो दिन पढ़ाई कर UPSC टॉप किया। ये लेडी अफसर ब्यूटी विथ ब्रेन की मिसाल है।
हम बात कर रहे है हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली आईआरएस अधिकारी देवयानी सिंह की, जिन्होनें हफ्ते में सिर्फ दो दिन पढ़ाई कर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक कर लिया। देवयानी ने 12वीं तक की पढ़ाई चंडीगढ़ से की।
गेज्रुएशन के बाद की यूपीएससी की तैयारी
इसके बाद उन्होनें साल 2014 में बिट्स पिलानी के गोवा कैंपस में दाखिला लिया और इंस्ट्रूमेंशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया। डिग्री हासिल करने के तुरंत बाद देवयानी ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन उनके लिए ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था।
तीन बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार
देवयानी ने पहली बार साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा दी। अपने पहले प्रयास में वह प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई। मगर उन्होनें हार नहीं मानी और साल 2016 में फिर से परीक्षा दी। लेकिन इस बार फिर देवयानी के हाथ हार ही लगी।
दो बार फेल होने के बाद देवयानी ने 2017 में एक बार फिर UPSC की परीक्षा दी। लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। 2017 में वह इंटरव्यू राउंड तक तो पहुंच गई, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया।
2018 में क्रैक किया यूपीएससी
इसके बाद देवयानी ने अपनी पूरी तैयारी के साथ साल 2018 में UPSC क्रैक किया और ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल की। रैंक के मुताबिक देवयानी को सेंट्रल ऑडिट विभाग में नियुक्त किया गया। उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई।
हफ्ते में 2 दिन पढाई कर दूसरी बार में टॉप किया UPSC
लेकिन वह अपनी इस रैंक से खुश नहीं थी। उन्होनें फिर से परीक्षा देने का मन बना लिया। लेकिन इस समय हो ट्रेनिंग के कारण परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं दे पा रही थीं। ऐसे में वह केवल वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही वह पढ़ाई करती थी। हफ्ते में दो दिन की तैयारी के परिणामस्वरूप देवयानी ने साल 2019 में परीक्षा पास कर ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की और उन्होनें आईआरएस ऑफिसर का पद हासिल किया।