Success Story: एमबीए की डिग्री के साथ शुरु किया ऑर्गेनिक चाय का बिजनेस, अब कमा रहा करोड़ों रुपये
Success Story: आज के समय में बच्चे सिर्फ पढ़ाई ही नहीं करते बल्कि कुछ अपना बिजनेस शुरु करने की चाहत भी रखते हैं। आज हम आपको ऐसे नौजवान की कहानी बताने जा रहे हैं जो एमबीए की डिग्री लेने के बाद अपना खुद का बिजनेस शुरु किया। इस नौजवान का नाम दीपायन चौधरी है जो हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं।
ऑर्गेनिक चाय का बिजनेस
दिल्ली के द्वारका निवासी दीपायन चौधरी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के एक कॉलेज से एमबीए की डिग्री ली। डिग्री लेने के बाद उन्होंने थोड़े दिन अपने अंकल के बिजनेस में काम किया और वहां से सबकुछ सीखने के बाद खुद का बिजनेस शुरू करने का विचार किया। इसके बाद उन्होंने ऑर्गेनिक चाय और मसालों का बिजनेस शुरू किया।
बड़े ब्रांड्स को देते हैं टक्कर
दीपायन ने मार्केट में बड़े ब्रांड्स को टक्कर देते हुए ऑर्गेनिक टी के अलग-अलग वैरायटी की बिक्री शुरू की। आज वह हर महीने 1 लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं। दीपायन की पारिवारिक जड़ें पश्चिम बंगाल और असम से जुड़ी हैं, और यही वजह रही कि उन्होंने चाय का बिजनेस करने का सोचा। वे असम से चाय की पत्तियां मंगवाते हैं और उन्हें बेचते हैं।
खास है बिजनेस आइडिया
दीपायन ने अपने बिजनेस के बारे में बताया कि उन्होंने मार्केट में गहरी रिसर्च के बाद ऑर्गेनिक चाय का बिजनेस शुरू किया। इस बिजनेस में वे कई तरह की चाय की पत्तियां बेचते हैं, जैसे जिंजर टी, इलायची टी, लेमन टी और उनकी सबसे खास ऑरेंज टी, जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। दीपायन का कहना है कि उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स की कीमत भी मार्केट के मुकाबले कम रखी है, जिससे कम समय में ही उन्हें अच्छे रिस्पांस मिले हैं।