Success Story: स्कूल के दिनों से देखा था IAS बनने का सपना, परीक्षा में चार बार हुई फेल, फिर ऐसे बनी अफसर 

 

हर साल लाखों की संख्या में युवा UPSC की परीक्षा देते हैं। लेकिन इस कठिन परीक्षा में कुछ ही लोगों को सफलता मिलती है। आज हम आपको एक ऐसी IAS अफसर के बारें में बताने वाले है, जो यूपीएससी में एक बार नहीं बल्कि चार बार फेल हुई। मगर हार नहीं मानी और पांचवी प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर IAS बनी। 


IAS अफसर तृप्ति कलहंस की सक्सेस स्टोरी 
ये कहानी है IAS अफसर तृप्ति कलहंस की। उत्तर प्रदेश के गोंडा की रहने वाली तृप्ति ने वहीं के एक स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूली दिनों में ही तृप्ति ने आईएएस अफसर बनने का सपना देखा। 12वीं के बाद वह दिल्ली आ गई। 2017 में तृप्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स की डिग्री हासिल की। इसके बाद सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में जुट गई। 


2018 में पहली बार दिया UPSC का एग्जाम 
तृप्ति ने पूरी मेहनत की और साल 2018 में पहली बार UPSC की परीक्षा दी। लेकिन रिजल्ट देखकर उन्हें बड़ा झटका लगा, क्योकिं अपने पहले प्रयास में वह प्रीलिम्स भी नहीं निकाल पाईं थी। तृप्ति ने हार नहीं मानी और फिर से तैयारी शुरू की। लेकिन बार- बार फेल हुई। शुरुआती तीन प्रयासों में तृप्ति यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा तक पास नहीं कर पाई थीं।


 तीन नाकामयाबियों के बाद तृप्ति ने अपनी उन गलतियों को पहचाना, जिनकी वजह से वो आगे नहीं बढ़ पा रहीं थी और UPSC के लिए अपना चौथा प्रयास किया। इस बार उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा तो क्वालीफाई कर ली, पर मेंस में अटक गईं। 

पांचवें प्रयास में UPSC क्रैक किया 
चार बार असफल होने के बाद उन्होंने अपनी तैयारी को एक साल का ब्रेक देने का फैसला लिया। इस एक साल में तृप्ति उन सारी कमियों पर गौर किया, जो उन्हें यूपीएससी की मंजिल तक पहुंचने से रोक रहीं थी। इसके बाद फिर से परीक्षा दी और पांचवीं बार में तृप्ति की मेहनत रंग लगाई। उन्होनें यूपीएससी सीएसई 2023 में ऑल इंडिया रैंक 199 हासिल की और IAS अफसर बन गई।