September Bank Holidays: सितंबर महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
सितंबर का महीना शुरु होने वाला है। आरबीआई ने बैंक हॉलिडे की लि्ट जारी कर दी है। सितंबर 2024 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को जोड़ते हुए 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरुर चेक कर लें।
श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि, गणेश चतुर्थी, प्रथम ओणम, मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद, पंग-लहबसोल, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के शुक्रवार, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन जैसे अवसरों पर अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
सितंबर में बैंक अवकाश की राज्यवार सूची (State Wise Holidays in September)
-4 सितंबर (बुधवार)- श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि- असम में बैंक बंद रहेंगे।
-7 सितंबर (शनिवार)- गणेश चतुर्थी/- गणेश चतुर्थी पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
-14 सितंबर दूसरा शनिवार-कर्म पूजा/पहला ओणम- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
-16 सितंबर (सोमवार)- ईद-ए-मिला- गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखण्ड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।
-17 सितंबर (मंगलवार) इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)- सिक्किम, छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
-18 सितंबर (बुधवार)- पांग-लहाबसोल- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
-20 सितंबर (शुक्रवार) ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
-21 सितंबर (शनिवार)- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस- केरल में बैंक बंद रहेंगे।
-23 सितंबर (सोमवार)- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।