SBI New Design FASTag: वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, SBI ने लॉन्च किया नए डिजाइन का FASTag, ये होगा फायदा 

वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने FASTag के लिए एक नया डिजाइन लॉन्च किया है।
 

SBI New Design FASTag: वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने FASTag के लिए एक नया डिजाइन लॉन्च किया है। जिसका उद्देश्य वाहन चालकों के लिए यात्रा के समय को कम करना है। यह जानकारी एसबीआई की ओर से 30 अगस्त 2024 को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है। 

एसबीआई की मानें, तो  SBI FASTag का यह नया डिजाइन वाहन कैटेगरी 4 (VC-04) के लिए है। जैसे ही वाहन चालक टोल पर पहुंचेंगे। उनका टोल कट जाएगा और इसकी मदद से पहले से कम समय लगेगा। इस वाहन चालकों के समय की बचत होगी और उनका गलत तरीके से ज्यादा टोल भी नहीं काटा जा सकेंगा।  

खबरों की मानें, तो एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह नया FASTag डिजाइन वाहन क्लास -4 यानी कार, जीप, वैन समेत अन्य बड़े वाहनों के लिए लॉन्च किया जा रहा है। 


एसबीआई के मुताबिक, एसबीआई  FASTagके इस नए डिजाइन से वाहनों की कैटेगरी की आसानी से पहचान हो सकेगी और टोल कर्मचारियों को गलत कैटेगरी के वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।  वहीं इसकी मदद से कोई भी टोल कर्मी आपके साथ चिटिंग नहीं कर पाएगा। 


एसबीआई का दावा है कि चार्जबैक मामलों को कम करने और सही टोल शुल्क की वसूली करके सरकार के लिए आय बढ़ाने में मदद करेगा।


इस नए डिजाइन को आसानी से पहचाना जा सकेगा और टोल कर्मचारी गलत कैटरी के वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगे। एसबीआई ने कहा है कि इस नए FASTag की मदद से वाहन चालक कई तरह की परेशानियों से बचेंगे और ग्राहकों के बीच सही श्रेणी का फास्टैग खरीदने की आदत भी बनेगी।