Ring Road: इन 8 जिलों में बनेंगे रिंग रोड, शहर में ट्रैफिक लोड होगा कम, देखें कहां कहां बनेंगे?

सरकार लगातार ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए नई-नई परियोजनाएं ला रही है और कुछ पर पहले ही काम जारी है।
 

Ring Road: सरकार लगातार ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए नई-नई परियोजनाएं ला रही है और कुछ पर पहले ही काम जारी है। इसी बीच यूपी के आठ जिलों में रिंग रोड बनाने की प्लानिंग चल रही है। बता दें कि यह आठ जिले मंडल मुख्यालय हैं। इन्हें रिंग रोड से जोड़ने की तैयारी की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज, बरेली सहित आठ मंडल मुख्यालयों पर रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। 

प्रस्ताव केंद्र सरकार को पहले ही भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव में रिंग रोड से जुडी सारी जानकारी जैसे अनुमानित लंबाई, डिजाइन आदि के बारे में बताया गया है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा इसे जल्द ही मंजूरी मिल सकती है।

मुख्यमंत्री ने कही थी ये बातें 

हाल ही में लखनऊ में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस में केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी भी शामिल हुए थे जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिंग रोड के बारे में बात की और कहा था कि प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर रिंगरोड-बाईपास की आवश्यक्ता है। 

साथ ही उन्होने यह भी कहा कि इससे मंडल मुख्यालयों की यातायात व्यवस्था और भी बेहतर हो सकेगी। केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी ने भी इस प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार करने का राज्य सरकार को आश्वासन दिया था।

यहां यहां बनेगा रिंग रोड 

जानकारी के अनुसार सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर और झांसी में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी।