Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल 

राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल 
 
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो  राजस्थान में 5 से 8 जून के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। 

इन चार दिनों के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 Kmph की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 48 घंटे में राजस्थान के कुछ जिलों में हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है इसके उलट अन्य जिलों में अंधड़ के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है। 

राज्य के उत्तर – पश्चिमी भागों में आगामी 48 घटों के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने तथा हीटवेव की संभावना है। शेष भागों में 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने और अधिकांश भागों में हीटवेव से राहत बने रहने की प्रबल संभावना जताई गई है। ऐसे में कुछ जिलों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार है।