Railway news : हरियाणा के रेल यात्रियों को रेलवे का तोहफा, रेवाड़ी से गोगामेड़ी के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेनें

हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।
 

Railway news : हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने गोगामेड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने इन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोगामेड़ी मेले तक स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है। 30 अगस्त तक इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। 


दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने बताया कि गोगामेड़ी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेवाड़ी से गोगामेड़ी वाया महेंद्रगढ़ व लोहारू होते हुए 4 स्पेशल ट्रेनों का आवागमन रहेगा। इनका संचालन केवल 30 अगस्त तक ही होगा। हमारी मांग है कि इन ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया जाए।

ये रहेगा टाइम-टेबल

रेवाड़ी से सुबह सवा 6 बजे रवाना होकर ट्रेन 10.25 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में 10.55 बजे गोगामेड़ी से रवाना होकर 02.55 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली- हिसार व हिसार- दिल्ली, रेवाड़ी- हिसार व हिसार- रेवाड़ी 20 अगस्त से 16 सितंबर तक हिसार न जाकर सादुलपुर तक आवागमन करेगी।