Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा से चलेगी दो लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेन, इस जगह से होकर गुजरेगी

 
 Railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार त्यौहार के सीजन पर ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ बढ़ती है। इसी के चलते रेलवे की तरफ से साप्ताहिक ट्रेन के चलने के साथ-साथ कुछ ट्रेनों मैं कोच की अस्थाई बढोतरी भी कुछ दिनों पहले ही की गई थी।

गाड़ी संख्या 09325 इंदौर भिवानी साप्ताहिक स्पेशल रेलवे सेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक इंदौर से प्रत्येक शुक्रवार को 9:20 पर रवाना होकर शनिवार को जयपुर स्टेशन पर 7:10 पर आगमन करेगी, 7:20 बजे प्रस्थान कर 1:10 भिवानी पहुंचेगी।

यह ट्रेन का फतेहाबाद, रतलाम, मंदसौर, चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ,फुलेरा जयपुर, गांधीनगर, जयपुर दोसा अलवर रेवाड़ी कोसली, बाजार की दादरी स्टेशनों पर रुक कर चलेगी।

गाड़ी संख्या 09007 वलसाड भिवानी सुपरफास्ट ट्रेन स्पेशल रेलवे सेवा 2 नवंबर से 28 सितंबर तक वलसाड से प्रत्येक गुरुवार को 1:50 पर रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 7:10 पर आवागमन करें कि वह 7:20 बजे प्रस्थान कर 12:55 पर भिवानी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008 भिवानी वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल रेलवे सेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को 2:45 रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19:20 बजे बंद करेगी. वह 19:30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 12:00 बजे सलवाड़ा पहुंचेगी।

यह रेल मार्ग में सूरत, वडोदरा, रतलाम मंदसौर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा विजयनगर,अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा जयपुर गांधीनगर, दोसा, बांदीकुई अलवर, रेवाड़ी कोशली, चरखी दादरी, स्टेशनों पर रख कर चलेगी।