Police Encounter: पंजाब में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, कुख्यात गैंगस्टर कन्नू गुज्जर लगी 5 गोलियां, हालत गंभीर 

पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस की गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी कुख्यात गैंगस्टर कन्नू गुज्जर से मुठभेड़ हुई है।
 

Police Encounter : पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस की गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी कुख्यात गैंगस्टर कन्नू गुज्जर से मुठभेड़ हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब 9 राउंड फायरिंग हुई। जिसमें कन्नू गुज्जर को करीब 5 गोलियां लगीं। जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर कन्नू गुज्जर के पास  से 2 अवैध हथियार बरामद किए हैं।  पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर कन्नू गुज्जर गैंगस्टर  ​​​​​जग्गू भगवानपुरिया के गैंग के साथ काम करता है। उसके खिलाफ  जालंधर सिटी पुलिस की स्पेशल सेल ने मुकदमा भी दर्ज किया था। जिसमें कन्नू गुज्जर फरार चल रहा था।

पुलिस का कहना है कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली थी कि आज गैंगस्टर कन्नू गुज्जर  इलाके में आएगा। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछा लिया और सीआईए स्टाफ की टीम ने आरोपी को नवांशहर के बलाचौर इलाके से मुठभेड़ कर अरेस्ट कर लिया। 


कहा जा रहा है कि जब पुलिस गैंगस्टर से हथियार बरामद कर रही थी, तो आरोपी ने हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पांच गोलियां लगी। जिसके चलते वह घायल हो गया। फिलहाल, उसका जलंधर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।