National expressway: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान देश के सभी टू लेन हाईवे होंगे 4 लेन हाईवे, जानें पूरी खबर

 

National expressway: सरकार बुनियादी ढांचे, खासकर सड़कों पर काफी काम कर रही है। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों में देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई तेजी से बढ़ी है।

देश में लगातार तेज गति से सड़कें बनाने का रिकॉर्ड बन गया है. अब सड़क परिवहन मंत्रालय एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. यह एक वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक सड़कें बनने का रिकॉर्ड है.
मंत्रालय चालू वित्तीय वर्ष में 13,813 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाना चाहता है, जो किसी एक वित्तीय वर्ष में एनएच का सबसे लंबा निर्माण होगा।

इसके साथ ही मंत्रालय देश भर में दो लेन से छोटे राष्ट्रीय राजमार्गों को अतीत की बात बनाना चाहता है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 2027-28 की समयसीमा तय की गई है.

सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने शुक्रवार को इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसका मतलब यह है कि देश में सिंगल लेन एनएच पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।

कुछ साल पहले तक उनकी लंबाई लगभग दोगुनी थी. मार्च 2012 में 25,517 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग सिंगल लेन थे, जो उस समय NH की कुल लंबाई का 30 प्रतिशत से अधिक था।

मंत्रालय ने इससे पहले 2019-20 में 10237 किलोमीटर, 2020-21 में 13327 किलोमीटर, 2021-22 में 10457 किलोमीटर और 2022-23 में 10331 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया था।