MP News: मध्य प्रदेश के इस हाईवे को बनाया जाएगा सिक्स लेन, 988 करोड़ रुपये की लागत आएगी
MP News: सिंहस्थ-2028 के आयोजन और इंदौर-उज्जैन हाईवे पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए इंदौर-उज्जैन हाईवे छह लेन का होगा। इसकी कार्ययोजना अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह के समक्ष प्रस्तुत की।
लोक निर्माण विभाग की प्रस्तावित कार्ययोजना के तहत स्टेट हाईवे 59 इंदौर-उज्जैन को छह लेन बनाया जाएगा। यह इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज गेट से लेकर उज्जैन के हरिफाटक चौराहे तक करीब 48 किमी लंबा होगा। इसमें उज्जैन शहर में सर्विस रोड, दो बड़े पुल और फ्लाईओवर भी शामिल होंगे।
शुरुआती अनुमान के मुताबिक इस काम पर 988 करोड़ रुपये की लागत आएगी. बैठक में बताया गया कि वित्तीय स्वीकृति के बाद कार्ययोजना को कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा.
मंत्री राकेश सिंह ने अधिकारियों को वित्तीय मंजूरी के बाद कार्य योजना को कैबिनेट में रखने के लिए सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए.