चार साल के बेटे संग नहर में कूदी मां, महिला को बचाया, बच्चे का नहीं लगा सुराग

Chaupal TVm Karnal हरियाणा के जिला करनाल की रहने वाली एक महिला ने दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव उचानी के समीप चार साल के मासूम के साथ नहर में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने महिला को देख उसे तो नहर से निकाल लिया लेकिन चार...
 

Chaupal TVm Karnal

हरियाणा के जिला करनाल की रहने वाली एक महिला ने दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव उचानी के समीप चार साल के मासूम के साथ नहर में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने महिला को देख उसे तो नहर से निकाल लिया लेकिन चार साल के मासूम को कुछ सुराग नहीं लगा।

जानकारी के अनुसार महिला क्षेत्र के गांव बॉडी की रहने वाली है। महिला पर आत्महत्या करने का भूत इस कदर सवार था कि उसने पहले हाईवे पर जा रहे एक ट्रक के नीचे आने की कोशिश की। लेकिन, ट्रक चालक ने उसे बचा लिया। इसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी।

A woman hailing from district Karnal in Haryana jumped into the canal with a four-year-old girl near village Uchani on the Delhi-Chandigarh National Highway. Some person present on the spot, seeing the woman, took her out of the canal but the four-year-old did not get any clue.

According to the information, the woman is a resident of the village body of the area. The ghost of committing suicide on the woman was such that she first tried to come under a truck going on the highway. But, the truck driver saved him. Then he jumped into the canal.

महिला को नहर में छलांग लगाते हुए वहां खड़े कुछ बच्चों ने देख लिया। बच्चों ने वहां पास ही पेड़ के नीचे बैठे एक युवक को बता दिया। उक्त युवक ने उसी समय नहर में छलांग लगाकर महिला को बाहर निकाल लिया। कुछ देर बाद महिला ने रोते हुए बताया कि उसके साथ उसका 4 साल का बच्चा भी था।

सूचना मिलने पर सदर थाना के एसएचओ बलजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन फिलहाल महिला सही बयान देने की स्थिति में नहीं है। महिला के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं गोताखोरों की टीम बुलाकर बच्चे की तलाश भी शुरू कर दी गई। फिलहाल बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है।

एसएचओ बलजीत सिंह का कहना है कि अभी महिला यह बताने में सक्षम नहीं है कि उसने आखिर यह कदम क्यों उठाया। महिला को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं स्वजनों के आने के बाद ही महिला द्वारा उठाए गए इस कदम के कारणों का पता चल सकेगा। प्राथमिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला ने यह कदम घरेलू कलह के चलते उठाया है ।