jio, Airtel और Vi यूजर्स को मिल रहा है तीन माह का फ्री रिचार्ज? जानिए पूरी सच्चाई

Chopal Tv, New Delhi देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में कई फैक मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। हाल ही में jio, Airtel और Vi यूजर्स को तीन महीने के फ्री रिचार्ज का मैसेज वायरल हो रहा...
 

Chopal Tv, New Delhi

देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में कई फैक मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। हाल ही में jio, Airtel और Vi यूजर्स को तीन महीने के फ्री रिचार्ज का मैसेज वायरल हो रहा है।

लेकिन सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने यूजर्स को इसे मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। क्योंकि ये एक फ्रॉड मैसेज है। जिसमें दावा किया गया है कि सरकार 10 करोड़ लोगों को तीन माह का मुफ्त रिचार्ज उपलब्ध कराएगी।

COAI के मुताबिक सरकार की तरफ से ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है। साथ ही सरकार और टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तरफ से भी ऐसा कोई भी मैसेज नहीं जारी किया गया है। ऐसे में यूजर्स को इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए।

लिंक में यूजर्स को अनजान साइट पर ले जाते हैं, जहां से फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है। साथ ही आपकी पर्सनल जानकारी चोरी की जा सकती है। इसे लेकर COAI की तरफ से स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है।

COAI ने इस तरह के मैसेज को फर्जी करार दिया है, जो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहा है। COAI ने इसे स्कैम करार देते हुए आम लोगों से ऐसे किसी भी मैसेज पर क्लिक ना करने की सलाह दी है।