Janmashtami School Holiday: कल से दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, अगर बना रहे मथुरा जाने की प्लानिंग, तो आज शाम को ही निकल लें
Janmashtami School Holiday: देश के कई हिस्सों में कल से दो दिनों तक स्कूलों और कॉलेज की छुट्टी रहेगी। अगर आप अपने बच्चों के साथ मथुरा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज शाम को निकल सकते हैं और यहां दो दिनों तक जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट कर सकते हैं।
दरअसल, मथुरा में जन्माष्टमी मनाने के लिए हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं। भगवान कृष्ण की नगरी में कई दिनों तक जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाता है। आज शाम से ही मथुरा में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। अगर आप मथुरा-वृंदावन का प्लान कर रहे हैं तो आप अपने बच्चों को लेकर यहां जा सकते हैं। इसके लिए आपको बच्चों की छुट्टी भी नहीं करानी पडेगी। 25 अगस्त को रविवार है और 26 अगस्त को जन्माष्टमी त्योहार है। वहीं कुछ जगहों पर लोगों के दफ्तर शनिवार को भी बंद रहेंगे। ऐसे में आपको तीन दिन की छुट्टी मिल सकती है।
बता दें कि शिक्षा विभाग ने पहले से ही अपने कैलेंडर में 26 अगस्त को अवकाश घोषित किया हुआ है। इस साल जन्माष्टमी सोमवार यानी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। जिसके चलते सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।