IPS Anu Beniwal: खूबसूरती में बड़ी बड़ी मॉडल को मात देती है ये IPS अफसर, फेशन से लेकर फिटनेस पर फोकस

अनु बेनीवाल 2022 बैच की आईपीएस हैं। वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं। उन्होंने तीन बार यूपीएससी अटेम्प्ट किया।
 

IPS Anu Beniwal: अनु बेनीवाल 2022 बैच की आईपीएस हैं। वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं। उन्होंने तीन बार यूपीएससी अटेम्प्ट किया। इसमें दो बार वह असफल रहीं, तीसरी बार अपनी रैंक से वह संतुष्ट नहीं थी। इसलिए चौथी बार प्रयास किया और ऑल इंडिया 217 रैंक लाकर सफलता हासिल की। 

उन्होंने डीयू के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। उन्होंने नैनोसाइंस में रिसर्च भी की है। उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट ज्योग्राफी यानी भूगोल था। फिलहाल वह ट्रेनी आईपीएस हैं और ग्वालियर के एक थाने में SHO हैं। वह इंस्टाग्राम पर फैशन से लेकर फिटनेस तक के गोल देती हैं।

कौन हैं IPS अनु बेनीवाल ?
अनु बेनीवाल ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 217 रैंक हासिल किया था। वह दिल्ली के पीतमपुरा की रहने वाली हैं। उन्होंने फिजिक्स ऑनर्स में बीएससी और एमएससी पूरी की। 

स्नातक की पढ़ाई डीयू के हिंदू कॉलेज से की। अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद, अनु ने कुछ साल नैनो साइंस के पहलुओं पर शोध करने में बिताए। वह अपने स्कूल के समय से ही होशियार और फोकस्ड रही हैं। उनका हमेशा एक अधिकारी के रूप में देश की सेवा करने का सपना था।

उन्होंने अपना पहला अटेम्प्ट जनवरी 2018 में दिया और अपने पहले प्रयास में शुरुआत में ही असफल हो गईं। इस असफलता के कारण वह टूट गईं, लेकिन विजेता हमेशा वही होते हैं जो आगे बढ़ते हैं और अपने सपनों पर काम करते हैं। 

वह अपना पूरा ध्यान लगाकर आगे बढ़ीं और 2019 का प्रीलिम्स दिया लेकिन मेन पेपर में फेल हो गईं। वैकल्पिक विषय में कम नंबर आने की वजह से वह फेल हो गईं। 2019 में भूगोल में 211 अंक हासिल किए।

2020 आईपीएस अनु के लिए अविश्वसनीय था। 2020 में इस दृढ़निश्चयी अधिकारी को 638वीं रैंक मिली। वह इससे भी संतुष्ट नहीं हुईं तो उन्होंने 2021 में एक और प्रयास किया और इस बार 217 रैंक के साथ अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।

आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल ने अपनी ही कम्युनिटी यानी कि आईपीएस डॉ. आयुष जाखड़ से शादी की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है। आईपीएस आयुष जाखड़ भी 2022 बैच के अफसर हैं।