India First Pod Taxi: यहां दौड़ेगी भारत की पहली पॉड टैक्सी, जानें इसके बारे में पूरी डिटेल्स
India First Pod Taxi: उत्तराखंड की सरकार ने हरिद्वार जिले को एक नई सौगात दी। जिसमें सरकार ने हरिद्वार में 20.74 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर पर्सनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के तहत पॉड टैक्सी चलाने को मंजूरी दी है। हरिद्वार पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर तैयार किया जाएगा।
बता दें भारत में लाखों लोगों के लिए परिवहन का एक सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल साधन प्रदान करेगा। यह परियोजना यातायात की भीड़ और प्रदूषण को कम करने और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगी।
भीड़भाड़ और प्रदूषण को लगेगी लगाम
पॉड टैक्सी सिस्टम, जिसे पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (PRT) सिस्टम के रूप में भी जाना जाता है। इसको भीड़भाड़ कम करने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पॉड्स एलिवेटेड ट्रैक पर चलेंगी और बिजली से चलेंगी। बता दें कि यह 60 किमी/घंटा तक की गति तक पहुंचने में सक्षम होंगे।
लक्सर रोड तक कुल 4 कॉरिडोर बनाए जाएंगे
हरिद्वार को कुंभ नगरी के रूप में भी जाना जाता है। इसलिए यहां अत्याधुनिक यातायात के साधन विकसित करने के लिए उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन ने यहां पर पॉड टैक्सी चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
हरिद्वार के ज्वालापुर के अंतिम छोर से भारत माता मंदिर और दक्ष प्रजापति मंदिर से लेकर लक्सर रोड तक कुल 4 कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इन कॉरिडोर में 20.4 किलोमीटर लंबा ट्रैक होगा और यहां पॉड टैक्सी चलाई जाएगी।