IAS Transfer:भजनलाल सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 40 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

 
 

नई तबादला सूची के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव आईएएस टी. रविकांत को प्रमुख सचिव शहरी आवासन विभाग और प्रमुख सचिव स्वायत्त शासन विभाग का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को एसीएस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.


जलदाय विभाग से एसीएस से सुबोध अग्रवाल को आईजीपीआरएस का चेयरमैन लगाया गया है। अखिल अरोड़ा एसीएस वित्त, उत्पाद शुल्क एवं कराधान बने रहेंगे। लेकिन, उनसे आईटी और डीआईपीआर विभाग छीन लिया गया है. एसीएस देवस्थान के पद पर अपर्णा अरोड़ा को बरकरार रखा गया है और उनसे कॉलोनाइजेशन, सैनिक कल्याण और देवस्थान वापस ले लिया गया है. एसीएस आनंद कुमार ने गृह, होम गार्ड, जेल, एसीबी को अपने पास रखा है और उन्हें परिवहन विभाग और रोडवेज की जगह आपदा प्रबंधन विभाग दिया है।

संदीप वर्मा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से पीडब्ल्यूडी में एसीएस नियुक्त किया गया है। श्रेया गुहा परिवहन विभाग की एसीएस होंगी। इसके अलावा उत्साह चौधरी को जोधपुर जेडीए का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. मंजू राजपाल को जेडीए आयुक्त, जयपुर नियुक्त किया गया है. महेश शर्मा को अजमेर संभागीय आयुक्त बनाया गया है.