IAS Sonia Mina: मध्य प्रदेश की इस IAS अफसर से थर थर काप रहे माफिया लोग, एक बार फिर बनी चर्चा का विषय

 

IAS Sonia Mina: मध्य प्रदेश की चर्चित आईएएस अधिकारी सोनिया मीना एक बार फिर मैदान में तैनात हो गई हैं। छतरपुर में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर सुर्खियों में आईं सोनिया मीना ने पूरे प्रदेश में अपनी अलग छवि बनाई थी. एक समय माफिया उनके नाम से कांपते थे। सोनिया मीना माफियाओं के बीच खौफ का दूसरा नाम थी. वहीं, सोनिया मीना को कुछ दिनों के लिए मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। चुनाव से पहले वे मऊगंज कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। लेकिन कार्यभार संभालने से पहले ही सरकारी आदेश बदल दिया गया.

2013 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिया मीना वर्तमान में जनजाति क्षेत्र विकास योजना के निदेशक के पद पर तैनात थीं. वह लंबे समय से यहां तैनात थीं. ऐसे में वह भोपाल में रहकर काम कर रही थीं. लंबे समय बाद मैदानी तैनाती हुई है। मोहन यादव की सरकार ने साल के अंत में उन्हें नर्मदापुरम जिले का कलेक्टर बनाया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार जताया.

वहीं, सोनिया मीना की छवि एक सख्त अधिकारी की है। वह मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। 2013 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और पूरे देश में 36वीं रैंक हासिल की. उनकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में की गई है. नर्मदापुरम से पहले वे अनूपपुर जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं। सोनिया मीना को पहली बार किसी बड़े जिले में पदस्थापित किया गया है.

दरअसल चुनाव से पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने रीवा से अलग मऊगंज जिला बनाने की घोषणा की थी. जिला बनने के बाद कलेक्टर की पहली पोस्टिंग 13 अगस्त 2023 को मऊगंज में की गई। सोनिया मीना मऊगंज की पहली कलेक्टर बनीं। हालांकि, चार घंटे बाद ही शिवराज सरकार का आदेश बदल गया. इस वजह से वह मंत्रालय में बनी रहीं. अब वे 1 जनवरी 2024 को नर्मदापुरम कलेक्टर का पदभार संभालेंगी।

नर्मदापुरम कलेक्टर बनने से पहले सोनिया मीना 2017 में छतरपुर की एसडीएम थीं। छतरपुर में एसडीएम रहने के दौरान उनकी काफी चर्चा हुई थी। आईएएस अधिकारी सोनिया मीना ने खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हड़कंप मचा दिया है. खनन माफिया अर्जुन उन्हें धमकाने लगा। इसके बाद भी वह नहीं झुकीं और सरकार से अलग सुरक्षा की मांग की.

वहीं, आईएएस अधिकारी सोनिया मीना को भी घूमने का शौक है। वह अलग-अलग जगहों पर जाती रहती हैं. इसके अलावा उन्हें अपने परिवार से भी बहुत प्यार है. वह सोशल मीडिया पर जिंदगी के खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। पर्यटन की दृष्टि से भी नर्मदापुरम जिला बहुत महत्वपूर्ण है। अब देखना यह है कि सोनिया मीना जिले को नई ऊंचाइयों पर कैसे ले जाती हैं।