बड़ी खबर! HDFC बैंक ने की लापरवाही, RBI ने लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है वजह

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर HDFC बैंक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
 

RBI New Order: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर HDFC बैंक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। RBI ने बताया कि NHB ने 31 मार्च, 2022 तक कंपनी की वित्तीय स्थिति के आधार पर कंपनी का वैधानिक निरीक्षण किया था।

HDFC बैंक पर क्या लगाए गए आरोप 

RBI ने बयान देते हुए कहा कि निरीक्षण में सामने आया कि कंपनी 2019-20 के दौरान कुछ जमाकर्ताओं की मैच्योर डिपॉजिट को उनके नामित बैंक खातों में ट्रांसफर नहीं कर सकी। इसके बाद कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया कि क्यों न उस पर जुर्माना लगाया जाए।

कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद, रिज़र्व बैंक इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि प्रावधानों का पालन न करने का आरोप पर्याप्त है और इस पर जुर्माना लगाने की आवश्यकता है।