Gruhpravesh: फरवरी महीने में इस दिन खोले अपने नए घर के दरवाजे 

 
Gruhpravesh: हिंदू धर्म में गृह प्रवेश पूजा का विशेष महत्व है। गृह प्रवेश पूजा पूरी होने तक नए घर में प्रवेश करना शुभ नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार गृह प्रवेश शुभ समय और नक्षत्र को ध्यान में रखकर करना चाहिए।

कहा जाता है कि गृह प्रवेश की पूजा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

साथ ही घर में प्रवेश करने पर देवी-देवताओं की असीम कृपा परिवार पर बनी रहती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि घर में खुशियां बनी रहें तो शुभ समय देखकर ही गृह प्रवेश पूजा करवाएं।

गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त 2024

अगर आप फरवरी में अपने नए घर में प्रवेश करना चाहते हैं तो जान लें कि इस महीने में गृह प्रवेश के लिए केवल 6 शुभ दिन हैं। वहीं आपको बता दें कि अगर आपने कोई पुराना घर खरीदा है तो गृह प्रवेश पूजा के बाद ही उसमें प्रवेश करें।

ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी। तो आइए जानते हैं फरवरी में गृह प्रवेश के लिए क्या हैं  14 फ़रवरी,19,24, 26,29  फ़रवरीशुभ मुहूर्त है।