हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, दो रुपये सस्ती मिलेगी बिजली

 

Chopal Tv, Panchkula

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब दो रुपये सस्ती बिजली मिलेगी। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली निगम ने 150 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सस्ती देने का फैसला किया है। 0 से लेकर 150 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को अब साढ़े चार रुपये की बजाय ढाई रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल भुगतान करना होगा।

बिजली विभाग की तऱफ से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। पंचकूला मुख्यालय से जारी सर्कुलर के मुताबिक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 150 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर साढ़े रुपये की बजाय ढाई रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से चुकाने होंगे। वहीं 0-50 तक यूनिट खर्च करने वालों को 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।

बिजली उपभोक्ताओं को होगा फायदा

  • गांवों के घरेलू उपभोक्ताओं को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा।
  • 0 से 150 यूनिट तक ढाई रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आएगा।
  • 150 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च पर सामान्य बिल चार्ज लगेगा।
  • 0 से 50 यूनिट तक दो रुपये प्रति यूनिट बिल आएगा।
  • 51 से 100 यूनिट बिजली खर्च पर 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट बिल आएगा।
  • 151 से 250 यूनिट बिजली खर्च पर 5 रुपये 25 पैसे प्रति यूनिट बिल आएगा।
  • 251 से 500 यूनिट बिजली खर्च पर 6 रुपये 30 पैसे प्रति यूनिट बिल आएगा
  • 501 से 800 यूनिट बिजली खर्च पर 7 रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट बिल आएगा।
  • 801 से ऊपर यूनिट 7 रुपये 10 रुपये फ्लैट रेट मिलेगा।