एक दिन की गिरावट के बाद फिर चमका सोना, तेजी के बाद इतनी हो गई कीमत

Chopal Tv, New Delhi 28 अप्रैल को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन एक दिन की गिरावट के बाद सोने की कीमत में 152 रुपये का उछाल आया है। इससे पहले के ट्रेड में वायदा कारोबार में सोना 47,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर...
 

Chopal Tv, New Delhi

28 अप्रैल को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन एक दिन की गिरावट के बाद सोने की कीमत में 152 रुपये का उछाल आया है।

इससे पहले के ट्रेड में वायदा कारोबार में सोना 47,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 29 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे के आसपास MCX पर सोना 47157 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

बात करें चांदी की तो सोने की तरह ही चांदी वायदा में भी तेजी चल रही है। एमसीएक्स पर गुरुवार को मई सिल्वर वायदा भाव 776 रुपये की बढ़त के साथ 68,562 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला।

इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 67,786 रुपये प्रति किलो था। बुधवार सुबह 10.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 68451 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।

आपको बता दें कि कोविड-19 की वजह से सोने की कीमतों में तेजी रहेगी। क्योंकि सोने को निवेश का सुरक्षित साधन माना जाता है। देशभर में सोने की मांग एक बार फिर से बढ़ गई है और अनुमान लगाया जा रहा है ये मांग और बढ़ेगी।

पिछले साल भी जब संक्रमण के मामले ज्यादा थे, तो सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल देखने को मिला था। 2020 में सोने के दाम में तगड़ी तेजी आई थी। 2020 में दिल्ली सराफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया था।