Delhi Weather: दिल्ली में आंधी और बारिश से फिर बदलेगा मौसम, देखें IMD का ताजा मौसम अपडेट

राजधानी दिल्ली में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच एक बार फिर दिल्ली-NCR में मौसम बदलने वाला है।
 

Delhi Weather Updates: राजधानी दिल्ली में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच एक बार फिर दिल्ली-NCR में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार यानि आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने।

इसके साथ ही धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 42 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में आज तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, 

जिससे लोगों को गर्मी के सितम से राहत मिलेगी। हालांकि, रविवार से पारा एक बार फिर बढ़ सकता है। वहीं राजस्थान के मौसम की बात करें तो जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार नए पश्चिमी मौसमी तंत्र का प्रभाव 8-9 जून को भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन, आंधी व हल्की बारिश के रूप में जारी रहेगा। वहीं 10 जून से कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने तथा शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।