Credit Card Rule Change: क्रेडिट कार्ड धारक ध्यान दें! 1 नवंबर से बदल जाएंगे यह नियम
Credit Card Rule Change: क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। 1 नवंबर से क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में कार्डधारक नवंबर महीने से होने वाले बदलावों के बारें में जान लें।
ICICI ने किया नियमों में बदलाव
ICICI बैंक कई क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स में कटौती करेगा, जिसमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और इंश्योरेंस शामिल हैं। 15 नवंबर, 2024 से क्रेडिट कार्ड से सरकारी लेन- देन पर रिवार्ड्स नहीं मिलेंगे। हर महीने 1 लाख से ज्यादा फ्यूल खर्च पर फ्यूल सरचार्ज छूट नहीं मिलेगी। ICICI बैंक के Dream Folks कार्ड पर अब स्पा एक्सेस नहीं मिलेगा।
देना होगा अतिरिक्त चार्ज
माइलस्टोन बेनिफिट्स के लिए रेंट, गवर्मेंट और एजुकेशन पेमेंट्स को स्पीड लिमिट में नहीं गिना जाएगा। अनुवल फी रिवर्सल के लिए स्पेंड लिमिट 15 लाख से घटाकर 10 लाख कर दी गई है। यूटिलिटी पेमेंट्स 50 हजार से ज्यादा होने पर 1% चार्ज देना होगा।
SBI ने किया बदलाव
SBI ने भी अपने क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन फीस को अपडेट किया है। एसबीआई वित्त शुल्क 3।75% प्रति माह बढ़ाया गया है। एसबीआई रूपे कार्ड से यूटिलिटी पेमेंट्स 50 हजार रूपए से अधिक होने पर 1% चार्ज देना होगा। SBI के ये चार्ज 1 दिसंबर 2024 से लागू होंगे।