Business Idea: सिर्फ 5000 रुपये लगाकर हर महीने कमाएं लाखों रुपये, जानें क्या है बंपर कमाई वाला बिजनेस

 

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसकी काफी डिमांड हो और जिससे मोटा मुनाफा कमाया जा सके तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारें में बताएंगे जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है। साथ ही इस बिजनेस को शुरू करके आप कुछ ही दिनों में मालामाल बन सकते है। 

मिट्टी के कुल्हड़ बनाने का बिजनेस

मिट्टी के कुल्हड़ बनाने के बिजनेस की बात करें तो यह इस समय काफी मुनाफे वाला बिजनेस है. क्योंकि बाजार में इसकी काफी खपत है. मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है, लेकिन अब तकनीक के आने से ऐसे बर्तनों का इस्तेमाल कम हो गया था।

लेकिन अब इन बर्तनों का चलन फिर से शुरू हो गया है. लोग सिर्फ बाजार में मिट्टी के बर्तन ही नहीं ढूंढते बल्कि मिट्टी के कुल्हड़ कई चीजों में इस्तेमाल हो रहे हैं, जैसे चाय, लस्सी आदि. इसके अलावा गांव से लेकर शहर तक इसकी काफी डिमांड है. आइए जानते हैं इस बिजनेस में आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी.

कुल्हड़ बिजनेस के लिए जरूरी चीजें

इस बिजनेस में आपको कुल्हड़ बनाना होगा जिसके लिए आपको एक मशीन खरीदनी होगी. जिसे आप बाजार से खरीद सकते हैं. आप जिस तरह का कुल्हड़ बनाना चाहते हैं, उसकी मशीन खरीद सकते हैं।

इसके अलावा दूसरे व्यवसायों की तरह इसके लिए भी आपको लाइसेंस लेना होगा। यानी व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, इससे आपको सरकार की तरफ से मदद भी मिलेगी। साथ ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।

कुल्हड़ बनाने के लिए एक जगह की जरूरत होती है जहां इन्हें सुखाया जा सके।

इसके अलावा कुल्हड़ बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है अच्छी क्वालिटी की मिट्टी जो नदी, तालाब आदि के किनारे से मिल जाएगी। आइए जानते हैं आप कुल्हड़ कहां बेच पाएंगे।

कुल्हड़ की बिक्री

कुल्हड़ बनाने के बाद आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपको अपना उत्पाद कहां बेचना है। तो आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल जैसी जगहों पर कुल्हड़ की मांग बढ़ रही है और हर गली-मोहल्ले में कुल्हड़ वाली चाय की मांग है।

आप जानते ही हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की वजह से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी जगहों पर इसकी काफी मांग और खपत है। इस तरह आप अपनी सुविधा के अनुसार छोटे या बड़े स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। आइये इस व्यवसाय में निवेश और कमाई के बारे में जानते हैं।