असम के गोलाघाट में बस और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 27 घायल 

 

 असम के गोलाघाट में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 27 लोग घायल हो गये है.

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग -37 पर सुबह 5 बजे हुआ।दरअसल ट्रक और बस में हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये.

डेरगांव के बालिजन इलाके में पिकनिक मनाने वालों से भरी एक मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 27 लोग घायल हो गये है. मिली जानकारी के मुताबिक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग -37 पर सुबह 5 बजे हुआ।