बैंक में काम करते-करते अचानक गिरी अधिकारी और हो गई मौत, ये बताई जा रही वजह

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में  एक महिला बैंक अधिकारी की बुधवार को कुर्सी से गिरने के बाद मौत हो गई है।
 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में  एक महिला बैंक अधिकारी की बुधवार को कुर्सी से गिरने के बाद मौत हो गई है। उनके मौत की वजह ज्यादा काम का दबाव बताया जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एचडीएफसी बैंक की विभूति खंड शाखा का है। यहां एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत सदफ फातिमा अपनी डेस्क पर अचानक गिर गईं। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।