Ambani Driver Salary : अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश, इतने में आ जाएगा एक लग्जरी घर
पर्सनल ड्राइवर
मुकेश अंबानी के पास दुनियाभर की महंगी गाड़ियों का पूरा काफिला है। इतनी गाड़ियां हैं तो ड्राइवर भी काफी सारे होंगे, लेकिन मुकेश अंबानी के साथ हर जगह सिर्फ एक ही ड्राइवर आमतौर पर साथ जाता है, जो उनका पर्सनल ड्राइवर होता है।
इतनी सैलरी लेता है
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर की सैलरी 24 लाख रुपये सालाना थी। हर महीने ड्राइवर को दो लाख रुपये की सैलरी मिलती थी।
अब 6 साल बाद यानी 2023 में अंबानी के इस ड्राइवर की सैलरी का आप अंदाजा लगा सकते हैं। कि ड्राइवर की ही तरह अंबानी के बाकी पर्सनल स्टाफ जैसे- कुक, गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ को हर सुविधाएं और शानदार सैलरी मिलती है।
मुकेश अंबानी के पूरे परिवार के लिए एक खास एजेंसी ड्राइवर और बाकी स्टाफ हायर करती है, बॉडीगार्ड्स से लेकर ड्राइवर, कुक और बाकी कई तरह का स्टाफ अंबानी के घर पर होता है।