AC Monsoon Tips: बारिश में AC का इस्तेमाल करते वक्त जान लें ये जरूरी बातें, वरना होगा बड़ा नुकसान 

बारिश में AC का इस्तेमाल करते वक्त जान लें ये जरूरी बातें, वरना होगा बड़ा नुकसान 
 
AC Monsoon Tips: देशभर में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। एक तरफ जहां बारिश की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ अब उमस की वजह से लोग परेशान है। ऐसे में इससे बचने के लिए ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर का यूज कर रहे हैं, 

लेकिन बहुत से लोगों को बारिश में एसी कितने पर चलाना चाहिए इसकी जानकारी नहीं हैं। अगर आप बारिश के मौसम में एसी का इस्तेमाल कर रहे है तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बारिश के मौसम में एसी को कितने टैपरेंचर पर होना चाहिए


कितना होना चाहिए AC का टेम्परेचर?
बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर का टेम्परेचर 26 से 28 डिग्री सेल्सियस सेट करके रखना चाहिए, इस टेम्परेचर पर एयर कंडीशनर पूरी रात चलाने पर भी कोई शारीरिक नुकसान नहीं होता है। साथ ही बिजली की बचत भी होती है। साथ ही नियमित रूप से AC के फिल्टर को साफ करें ताकि हवा में धूल और जीवाणु न रहें। 


एसी के ब्लोवर को कम स्पीड में चलाएं

कमरे में एसी की ठंडी हवा हमें ब्लोवर की मदद से मिलती है, कूलिंग कॉइल ठंडी होने से ब्लोवर इससे हवा खींचकर पूरे कमरे को ठंडा करता है। गर्मी में ब्लोवर की स्पीड हम तेज कर देते है, लेकिन बरसात में ब्लोवर को कम स्पीड में चलाना चाहिए।