Ring Road Patna: 140 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन का बनेगा रिंग रोड, इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहीत, देखें पूरी लिस्ट
Ring Road Patna: बिहार में पथ निर्माण विभाग लगातार अनेक योजनाएं सामने ला रहा है जिससे प्रदेश के लोगों के लिए यातायात की व्यवस्था के लिए उनके कार्य में जुटे है। अब विभाग ने पटना में जल्द ही 140 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन का रिंग रोड बनने का प्लान बनाया है। यह निर्णय पटना राजधानी को अलग रूप देने के लिए लिया गया है।
वहीं आपको बता दें कि इस रिंग रोड पैकेज-1 में रामनगर से कन्हौली तक सिक्सलेन तक बनने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे सड़क का कार्य करीब 50 फ़ीसदी किया जा चूका है। इसका लक्ष्य मार्च 2023 तक पूरा करने का रखा गया है।
शेरपुर व दिघवारा दोनों तरफ छह किमी का होगा एप्रोच रोड
पैकेज-2 में गंगा नदी पर दिघवारा-शेरपुर पुल का करीब 15 किमी लंबाई में करीब पांच हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्माण किया जारी है । आपको बता बता दें कि 9 किलोमीटर पुल की लंबाई है।
शेरपुर व दिघवारा दोनों तरफ में छह किमी का एप्रोच रोड बनाया जायेगा। यह रोड को कन्हौली से कनेक्ट जायेगा। शेरपुर से दिघवारा के बीच बननेवाले पुल में लगभग आठ किमी हिस्सा गंगहारा इलाके में बनना है।
कन्हौली से बिहटा-सरमेरा रोड रिंग रोड का पार्ट होगा। यह रामनगर तक जाएगा। रामनगर से भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनने के बाद औरंगाबाद के आमस से दरभंगा के बीच फोरलेन हाइवे में मिलेगा। पटना से उत्तर बिहार की ओर गंगा नदी पर बनने वाले कच्ची दरगाह-बिदुपुर और शेरपुर-दीघवारा पुल दो पुल से पटना रिंग रोड जा रहा है।
इन गाओं से होकर गुजरेगा पुल
इसी के साथ एप्रोच रोड व पुल निर्माण के लिए 89 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। इसके लिए पटना तरफ में 69 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है। दिघवारा साइड में भी 20 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है।
पटना साइड में जमीन अधिग्रहण के एवज में लगभग 12 करोड़ मुआवजा भुगतान हुआ है। पटना जिले के शेरपुर, खासपुर, बलुआ, रामपुर जंगरिया, मंगारपाल, दियारा शंकरपुर पट्टी व गंगहारा के अलावा सारण जिले के सैदपुर दिघवारा, मिरपुर भुआल व मनुपुर गांव से होकर पुल गुजरेगा।
सारण के दिघवारा के बीच नए पुल का होगा निर्माण
बिहटा-सरमेरा (एसएच-78) और प्रस्तावित औरंगाबाद-दरभंगा भारतमाला कॉरिडोर रामनगर में पटना रिंग रोड से कनेक्ट किया जायेगा ।इसके आलवा दानापुर के शेरपुर से सारण के दिघवारा के बीच गंगा पर नया पुल का निर्माण किया जायेगा।
गंगा नदी के उत्तर की तरफ रिंग रोड से वैशाली को फोर लेन कनेक्टिविटी मिलेगी। बख्तियारपुर-ताजपुर रास्ते आने वाले लोगों के लिए एनएच-103 से चकसिकंदर और ताजपुर-हाजीपुर रोड से वैशाली जाने में कठनाई नहीं होगी।