11 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चलेंगी 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा

 

Chopal Tv, New Delhi

नवरात्रि के बाद त्योहारों की झड़ी लग जाएगी। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के लिए लोग अपने घर जाने की तैयारी में लगे है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को तोहफा दिया है। रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने 5 फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे के इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा बिहार के लोगों को मिलेगा। रेलवे ने कहा है कि नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा व जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

इन ट्रेनों का परिचालन 11 अक्टूबर से 20 नवंबर तक किया जाएगाइन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसके साथ ही ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

  • गाड़ी सं. 01676 आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी।
  • गाड़ी सं. 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक होगा।
  • गाड़ी सं. 01670  नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी।
  • वापसी में, गाड़ी सं. 01669 दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी।
  • गाड़ी सं. 01638 नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट नई दिल्ली और बरौनी के बीच 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी।
  • गाड़ी सं. 01637 दिनांक 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी।
  • गाड़ी सं. 01662 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी।
  • गाड़ी सं. 01661 का परिचालन दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर होगा।
  • आनंद विहार और जयनगर के बीच 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.गाड़ी सं. 01668 मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 13:35 बजे जयनगर पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 01667 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन होगा।