Water Sprinkler Fan: चुटकियों में गर्मी की छुट्टी कर देगा ये  Sprinkler Fan, हवा के साथ फेंकेगा पानी की बौछार

आज हम आपके लिए स्प्रिंकलर फैन का ऑप्शन लेकर आएं है। इससे आप गर्मी से अपना बचाव कर सकते हैं।
 

Water Sprinkler Fan: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत सस्ते रेट में मिलेगा।

 

आज हम आपके लिए स्प्रिंकलर फैन (Sprinkler Fan) का ऑप्शन लेकर आएं है। इससे आप गर्मी से अपना बचाव कर सकते हैं। साथ ही पैसा भी खूब बचा सकते हैं। आइए, इसके बारे में विस्तार से बताएं

 

जानें इस डिवाइस के बारे में


हम जिस फैन की बात कर रहे हैं असल में उसका नाम स्प्रिंकलर फैन (Water Sprinkler Fan) हैं, जिन्हें आप भीषण गर्मियों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्प्रिंकलर फैन हवा और पानी के छींटे दोनों ही फेंकता हैं जिससे हवा और ठंडी हो जाती हैं। आपने इस फैन को शादी या पार्टी में भी जरूर देखा होगा।

 

गर्म हवा को बनाएगा ठंडा


यह एक पावरफुल कूलिंग वाला फैन है, जो पानी का छिड़काव कर गर्म हवा को ठंडा बना देता है। यह फैन आप आउटडोर और इंडोर के लिए भी यूज कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए फैन को वॉटर टैप से कनेक्ट किया जाता है, फैन में छोटे-छोटे होल होते हैं। जैसे ही वॉटर टैप चालू हो जाता है तो यह पानी की बौछार के साथ तेज हवा फेंकता हैं। खास बात यह है कि आप एडजेस्ट कर सकते हैं कि आपको कितना स्प्रिकलर चाहिए।

 

यहां से करें खरीदारी और जानें इसकी कीमत


अगर आप इस फैन को खरीदना चाहते हैं तो यह अमेजन पर उपलब्ध किया गया है। इसे HAVAI Mist Fan नाम से भी खरीदा जा सकता है। बात करें इस फैन के कीमत की तो यह 24,990 रुपये में मौजूद है, लेकिन आप इसे अमेजन से 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ये कम जगह को कवर करता है और पोर्टेबल भी हैं। जिस वजह से आप इसे कहीं पर भी ले जा सकते हैं।