Samsung Galaxy S24 128GB की कीमत में बड़ी गिरावट, जानें लेटेस्ट कीमत

  साल 2024 स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी धमाकेदार रहा है। साल की शुरुआत में ही सैमसंग ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च कर तहलका मचा दिया था।
 
 साल 2024 स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी धमाकेदार रहा है। साल की शुरुआत में ही सैमसंग ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च कर तहलका मचा दिया था। जनवरी महीने में लॉन्च होते ही लोगों में Samsung Galaxy S24 5G को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। ग्राहकों में अभी भी इस फोन को लेकर काफी क्रेज है। अगर आप दमदार डिजाइन और फ्लैगशिप फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Samsung Galaxy S24 की कीमत में बड़ी कटौती हुई है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने Samsung Galaxy S24 5G की कीमत में बड़ी कटौती की है। आप अभी सबसे कम कीमत में Galaxy S24 5G के 128GB वेरिएंट को खरीद सकते हैं। Samsung ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन के रियर पैनल में शानदार फीचर्स के साथ शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। आइए आपको Samsung Galaxy S24 128GB पर मिल रहे लेटेस्ट डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं। सैमसंग गैलेक्सी S24 5G 128GB की कीमत में बड़ी कटौती

सैमसंग गैलेक्सी S24 5G 128GB वेरिएंट फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 99,999 रुपये में लिस्टेड है. अगर आप अभी खरीदते हैं तो आपको इससे काफी कम कीमत चुकानी होगी. फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर 35% का बंपर डिस्काउंट दे रहा है. आप इसे ऑफर के साथ सिर्फ 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. मतलब सेल ऑफर में आपको सीधे 35000 रुपये की बचत होने वाली है.

अगर आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आप इस पर 36 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं. मान लेते हैं कि आपको पुराने फोन के बदले कम से कम 10 हजार रुपये की एक्सचेंज वैल्यू मिलती है. इस तरह आप सैमसंग गैलेक्सी S24 5G 128GB को 45 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं.

आपको यह ध्यान रखना होगा कि जरूरी नहीं है कि आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिले. एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने और काम करने वाले स्मार्टफोन की स्थिति पर निर्भर करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी S24 5G 128GB के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 5G को सैमसंग ने इस साल जनवरी के महीने में लॉन्च किया था। इसमें आपको एल्युमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक पैनल का डिज़ाइन मिलता है। इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में LTPO AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है

सैमसंग गैलेक्सी S24 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसे आप एंड्रॉयड 15 में अपग्रेड कर सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए सैमसंग ने इसमें 4nm तकनीक वाला दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया है। इसका इंटरनेशनल मॉडल Exynos 2400 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 8GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50+10+12 मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर देने के लिए इसमें आपको 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.