Flipkart की सेल में नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बना POCO, सबसे ज्यादा बिका यह फोन

 

फ्लिपकार्ट ने हाल ही में इंडिपेंडेंस डे सेल का आयोजन किया था। फ्लिपकार्ट की इस सेल में POCO नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा है। इसका दावा कंपनी ने ट्वीट करके दावा किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक फ्लिपकार्ट की इंडिपेंडेंस डे सेल में सबसे ज्यादा POCO X4 Pro, POCO M4 Pro और POCO C31 की बिक्री हुई है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 5 अगस्त से पांच दिनों के लिए शुरू हुई थी।

इस सेल में POCO C31 की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है, वहीं POCO X4 Pro 15-20 रुपये की सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना है, हालांकि कंपनी ने बिक्री के आंकड़े को जारी नहीं किया है। दावे के मुताबिक POCO M4 Pro, 10-15 हजार रुपये के सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिका है।

POCO X4 Pro, POCO M4 Pro और POCO C31 की खासियत

Poco X4 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.9 है।

Poco M4 5G में डुअल रियर कैमरा और मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर है। Poco M4 5G के साथ 7 5जी बैंड दिए गए हैं। फोन में UFS 2.2 स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम के साथ Turbo रैम भी है जिसकी मदद से 2 जीबी तक रैम को बढ़ाया जा सकेगा। Poco M4 5G के साथ Hypnotic Swirl Design डिजाइन मिलेगी। फोन को वाटरप्रूफ के लिए IP52 की रेटिंग मिली है।

POCO C31 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है। पोको के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, वहीं अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक मैक्रो और दूसरा डेफ्थ के लिए है। Poco C31 में 5000mAh की बैटरी दी गई है।