Jio Recharge Plan: जियो यूजर्स की हुई मौज, 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ये धमाकेदार रिचार्ज प्लान

अगर आप भी जियो यूर्जस है और बिना किसी डेली डेटा लिमिट वाले सस्ते प्लान की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके काम की होने वाली है। 
 
जियो यूजर्स की हुई मौज, 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ये धमाकेदार रिचार्ज प्लान

Jio Recharge Plan: अगर आप भी जियो यूर्जस है और बिना किसी डेली डेटा लिमिट वाले सस्ते प्लान की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके काम की होने वाली है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है।


इंटरनेट यूजर्स के लिए यह प्लान काफी किफायती है। 355 रुपये वाला प्लान अब यूर्जस को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को कुल 25 जीबी डेटा मिलता है। इसकी खासियत है कोई डेटा लिमिट नहीं, यानी आप चाहें तो इस प्लान में दिए गए कुल डेटा को एक दिन में खर्च कर सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है। 

इसकी खास बात ये है कि इस प्लान में कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। इस प्लान के साथ कंपनी जियो सिक्योरिटी के साथ जियो सिनेमा और जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इस प्लान को रिचार्ज करने के बाद सब्सक्राइबर किसी भी नेटवर्क पर अपनी मर्जी के मुताबिक बात कर सकते हैं। 

इसके अलावा यूजर्स को हर दिन 100 मैसेज भेजने का मौका भी मिलता है। बता दें कि पहले इस प्लान की कीमत 259 रुपये थी। लेकिन 3 जुलाई को बढ़ी हुई टैरिफ कीमतों के बाद प्लान की कीमत में 60 रुपये का इजाफा हो गया है।