Jio का धमाकेदार ऑफर, बिना किसी चार्ज के मिलेगी ये खास सुविधा

 

Chopal Tv, New Delhi

बहुत कम वक्त में Reliance Jio ने टेलीकॉम सेक्टर में अलग पहचान बनाई। जियो कंपनी दूसरी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर देती है और हमेशा अपने यूजर्स को कोई ना कोई तोहफा देती रहती है। और अब जियो ने नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जिसक नाम है Jio Postpaid Plus।

नए पोस्टपेड प्लस प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसे OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं। इसके अलावा इस सर्विस में कंपनी इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी भी ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि JioPostpaid Plus की सुविधा लेने वाले अन्य टेलिकॉम कंपनियों के यूजर्स अपनी क्रेडिट लिमिट को कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं। और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

कंपनी का दावा है कि इससे Jio Postpaid Plus में शामिल होने के लिए अन्य ऑपरेटरों के सभी मौजूदा पोस्टपेड यूजर्स के माइग्रेशन में आसानी होगी। कंपनी नए सिम कार्ड्स की फ्री होम डिलिवरी भी कर रही है। कंपनी ने प्रीपेड कनेक्शन से पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड से पोस्टपेड प्लस कनेक्शन पाने का ऑप्शन भी दिया है।

कैसे ले कनेक्शन ?

  • जिस पोस्टपेड नंबर को जियो में स्विच करने चाहते हैं उससे वॉट्सऐप पर 8850188501 नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
  • इसके बाद मौजूदा ऑपरेटरों का पोस्टपेड बिल अपलोड करें।
  • Jio पोस्टपेड कनेक्शन के लिए नई Jio सिम की होम डिलिवरी के लिए Jio की वेबसाइट या 1800 88 99 88 99 नंबर पर कॉल करें।
  • इसके बाद Jio पोस्टपेड प्लस सिम कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा।
  • आप Jio स्टोर या रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाकर भी सिम कार्ड ले सकते हैं.
  • www.jio.com/postpaid पर भी जाकर आप Jio पोस्टपेड प्लस के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
  • Jio ने 399 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये की कीमत वाले 5 पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। इन सभी पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ बंपर डेटा ऑफर किया जा रहा है।