Mahindra Scorpio New Model 2022: नये नाम के साथ आ सकती है महिंद्रा स्कॉर्पियो, जानिये फीचर्स

 

Mahindra Scorpio New Model 2022: भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को लेकर एक अलग ही क्रेज है. आपको बता दें महिंद्रा भारत में जल्द ही नई स्कॉर्पियो लॉन्च करने का प्लान बना रही है. जानकारी के मुताबिक कंपनी के ये कार नए और ज़बरदस्त फीचर्स के साथ आने वाली है. नई महिंद्रा स्कोर्पियो ना सिर्फ दिखने में ज़ोरदार होगी बल्कि इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस और फीचर्स भी धाकड़ होने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक महिंद्रा स्कॉर्पियो को एक नए नाम के साथ भी मार्किट में उतार सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई स्कॉर्पियो का नाम स्कॉर्पियो स्टिंग या स्कॉर्पियन नाम से मार्किट में उतार सकती है. हालांकि कार के नाम को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

2022 में लॉन्च होने वाले इस नई स्कॉर्पियो में कई एडवांस फीचर हो सकते हैं जिसमें सबसे अहम ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा इस नए फीचर को स्कॉर्पियो 2022 में डाल सकता है. इसके अलावा ग्राहकों के लिए 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, एलईडी लाइट्स, 6 एयर बैग्स और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे हाइटेक फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. कंपनी इसमें 360 डिग्री कैमरा भी डाल सकती है.

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में एक बड़ा क्रोम ग्रिल मिलेगा जिसमें ब्रांड का नया लोगो दिया जाएगा। LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ एलईडी ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, साइड-स्टेप, रूफ रेल, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और रियर स्पॉइलर इसके लुक को बेहतर बनाता है।

अंदर से भी, स्कॉर्पियो को एक नया डैशबोर्ड मिलेगा जो लगभग प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नए मल्टी-फंक्शनल लेदर-रैपेड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस होगा। इसके केबिन की सबसे ख़ास बात ये होगी इसमें कैप्टन सीट दिए जाएंगे।

एक और बड़ा बदलाव इस एसयूवी में ये देखने को मिलेगा कि कंपनी इसमें 3D Sony साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करेगी, जिसे एक्सयूवी 700 से लिया जाएगा। हालांकि इसे टॉप मॉडल्स में शामिल किया जा सकता है, जो कि 6 और 8 स्पीकर के साथ आएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस एसयूवी का साइज मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा होगा, जो कि केबिन के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करेगा।

हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 9.99 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये के बीच पेश किया जा सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि नए अपडेट्स, फीचर्स और तकनीक के बाद इसकी कीमत में इजाफा होगा। लेकिन नई स्कॉर्पियो पूरी तरह से नए अंदाज में पेश होने को तैयार है।