हरियाणा में 26 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी, शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर ने किया ऐलान

 


हरियाण में स्कूलो की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है। प्रदेश में अब 26 जनवरी 2022 तक स्कूलो की छुट्टियां रहेगी। इससे पहले प्रदेश में 12 जनवरी 2022 तक स्कूलों की छुट्टियां की गई है। कोरोना महामारी के चलते स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया है। अब 26 जनवरी तक प्रदेश में स्कूल बंद रहेंगे।

कोरोना के चलते जारी की गई थी नई गाइडलाइंस

School Colleges remain Closed in Haryana- हरियाणा में कोरोना और ओमीक्रॉन के मद्देनजर एक बार फिर सरकार ने सख्ती दिखाई है। प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, कोचिंग सेंटर, आंगनबाड़ी, क्रेच बन्द। #Sonipat #Faridabad #Gurgaon #Ambala #Panchkula में सिनेमा हॉल, स्टेडियम बन्द। मॉल-दुकानें शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी।

हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। तमाम स्कूल-कालेज, पालिटेक्निक, आइटीआइ, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच 12 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

अंतिम संस्कार में 50 और शादियों में 100 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। रात्रि कर्फ्यू रात 11:00 से सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा। धार्मिक स्थलों में एक समय में केवल 50 लोग इकट्ठे हो सकते हैं।

नई गाइडलाइन पढ़िये

कोविड के प्रकोप के चलते हरियाणा राज्य में 3 से 12 जनवरी तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लायब्रेरी तथा ट्रेनिंग इन्स्टिटूट और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

- हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के चेयरमैन तथा हरियाणा के मुख्य सचिव ने जारी किए महामारी अलर्ट - सुरक्षित हरियाणा आदेश