Nabard Bank Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, हर महीने मिलेगी 35 हजार रुपये सैलरी 

अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
 

Nabard Bank Recruitment 2024: अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में भर्ती निकली है। यह भर्ती ऑफिस अटेंडेंट के 108 पदों पर की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NABARD की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

दरअसल, इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की शुरुआत 2 अक्टूबर 2024 से होगी। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है। अगर आप 10वीं पास नहीं है, तो आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवार की उम्र 1 अक्टूबर 2024 तक न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी के लिए आयु में छूट का प्रावधान भी दिया गया है। 


अगर आपका चयन इस भर्ती में होता है, तो आपको हर महीने  35,000 रुपये की सैलरी मिलेगी। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप NABARD की आधिकारिक पर दी गई नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।