JEE Mains 2023: जेईई मेन सेशन 2 के रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी मौका, फटाफट इस तरह करें रजिस्ट्रेशन 

 

JEE Mains 2023  : देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों में वर्ष 2023-24 के दौरान एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2023 परीक्षा के दूसरे सेशन के लिए आवेदन 7 फरवरी से शुरू हुई थी।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 मार्च 2023 की रात 9 बजे से शुरू हुआ था। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी मौका है।  रजिस्‍ट्रेशन लिंक आज 12 मार्च को बंद होने जा रहा है। 

जेईई मेन सेशन 2 इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर/प्लानिंग उम्मीदवारों दोनों के लिए आयोजित की जाएगी। जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे आज ही अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा कर दें। 

बता दें कि  जिन उम्‍मीदवारों ने सेशन 1 में अपने फॉर्म भरे थे और परीक्षा शुल्क का भुगतान किया था, वे सीधे रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं और सेशन 2 में उपस्थित होने के लिए कुछ डिटेल्‍स अपडेट कर सकते हैं। 
 
जेईई मेन सेशन 2परीक्षा 6 अप्रैल से 15 अप्रैल को आयोजित की जानी है।  NTA के अनुसार एग्‍जाम सिटी की अग्रिम सूचना, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और रिजल्‍ट की घोषणा की डेट्स तय समय पर JEE (मुख्य) पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएंगी। 

जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए ऐसे करें आवेदन

एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
होम पेज पर एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करके जेईई मेन अप्लीकेशन पेज पर जाएं।
पहले रजिस्ट्रेशन और फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें।