IPS Love Story: कौन है यह ब्यूटी विद ब्रेन IPS अनु बेनीवाल ? साथी अफसर के साथ की सगाई, देखे तस्वीरे
लेकिन 2020 में, उन्होंने 638वीं रैंक प्राप्त की. इसके बाद, 2021 में, उन्होंने 217वीं रैंक के साथ सरकारी अधिकारी के रूप में चयनित होने का सपना पूरा किया.
Anu Beniwal IPS Education : अपने बचपन से ही अनु बेनीवाल पढ़ाई में बहुत होशियार थीं. उन्होंने हिंदू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई शुरू की. उन्होंने फिजिक्स में बीएससी और एमएससी की डिग्री प्राप्त की (आईपीएस अनु बेनीवाल). इसके बाद, उन्होंने नैनोसाइंस में भी अनुसंधान किया.
अपनी शिक्षा पूरा करने के बाद, अनु बेनीवाल ने UPSC परीक्षा की तैयारी करना शुरू किया. उन्होंने अपने ऑप्शनल विषय ज्योग्राफी का चयन किया था.
Anu Beniwal IPS Husband : आईपीएस अफसर अनु बेनीवाल सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं और उन्होंने हाल ही में डॉ. आयुष जाखड़ आईपीएस के साथ सगाई की (Dr. Ayush Jakhar IPS).
इन खास अवसरों की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं (अनु बेनीवाल आईपीएस इंस्टाग्राम). यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की जा रही हैं. डॉ. आयुष जाखड़ भी 2022 बैच के आईपीएस अफसर हैं.
Dr Ayush Jakhar IPS Rank : डॉ. आयुष जाखड़, जो आईपीएस ऑफिसर दिलीप जाखड़ के पुत्र के रूप में अपनी पहचान बनाई, पीएमटी स्टेट टॉपर थे. उन्होंने अपनी शिक्षा एम्स जोधपुर से प्राप्त की और एमबीबीएस की डिग्री हासिल की.
उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में रेलवे सर्विस में चयन हासिल किया. रेलवे सेवा के दौरान सरकारी नौकरी की प्रशिक्षण प्राप्त की और उन्होंने फिर यूपीएससी परीक्षा का अगला प्रयास किया. उन्होंने 174वीं रैंक के साथ आईपीएस ऑफिसर के रूप में सफलता प्राप्त की.
Anu Beniwal UPSC : अनु बेनीवाल और उनके मंगेतर, डॉ. आयुष जाखड़, दोनों ही फिटनेस के प्रेमी हैं और व्यायाम और खेल में गहरी रुचि रखते हैं. अनु बेनीवाल अक्सर रेस में भाग लेती हैं और इसके साथ ही वह इंस्टाग्राम पर अपनी रेसिंग फोटोज और वीडियो साझा करती हैं.
उन्होंने कई मेडल भी जीते हैं. वहीं, डॉ. आयुष जाखड़ ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह सुबह योग और ध्यान का अभ्यास करते हैं, और इसके बाद शाम को आधा-एक घंटा वॉलीबॉल खेलते हैं.