Indian Army Vacancy 2024: भारतीय सेना में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक (64वां एसएससी (टेक) पुरुष और 35 वां एसएससी (टेक) विमन (अप्रैल 2025) के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी है
 

Indian Army Vacancy 2024:  भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक (64वां एसएससी (टेक) पुरुष और 35 वां एसएससी (टेक) विमन (अप्रैल 2025) के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 14 अगस्त तक इंडियन आर्मी की आधिकारिक  वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

 

           
जानकारी के मुताबिक, महिला टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल के पद केवल डिफेंस पर्सन की दिया विडोज के लिए हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए महिला उम्मीदवारों के पास बीटेक की लिए डिग्री होनी चाहिए। वहीं नॉन टेक्निकल में ग्रेजुएट  महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 381 पद भरे जाएंगे।

एससी 64 पुरुष के 350 पद, एसएससी 35 महिला के 29 पद जबकि एसएससी (डब्ल्यू) टेक्निकल और एसएससी (डब्लयू) नॉन-टेक्निकल के एक-एक पद शामिल हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई
 
आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के लास्ट ईयर या फाइनल सेमेस्टर में हो, वे भी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।

 

कितनी चाहिए उम्र

न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गिनती 1 अरैल 2024 के अनुसार की जाएगी।


कितनी मिलेगी सैलरी
 
पद के मुताबिक सैलरी 56,100-2,50,000 प्रतिमाह दी जाएगी।