HSSC ने ग्रुप C के 21775 पदों पर दोबारा निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश पर ग्रुप सी पदों के लिए आयोजित सीईटी का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने के बाद कुल 21, 755 पदों पर दोबारा आवेदन मांगे हैं।
 
Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश पर ग्रुप सी पदों के लिए आयोजित सीईटी का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने के बाद कुल 21, 755 पदों पर दोबारा आवेदन मांगे हैं। इनमें 4 ग्रुपों के कुल 15,755 पद है।
 

इस भर्ती में ग्रुप-1 के 981,ग्रुप-2 के 517, ग्रुप-56 के 7185 और ग्रुप-57 के 7072 पद शामिल हैं। वहीं पुलिस कांस्टेबल के 1000 पद शामिल है। इस मामले में आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इन पदों के लिए 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सीईटी पास करने वाले युवा ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अब नए सिरे से इन पदों को बिना सामाजिक-आर्थिक अंकों के बिना मेरिट के आधार पर भरा जाएगा। तृतीय श्रेणी पदों के लिए फिर से निकाली गई भर्ती में इसी तरह पुलिस कांस्टेबल के छह हजार पदों में आवेदकों को किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। तृतीय श्रेणी पदों के लिए पिछले साल सात मार्च को निकली भर्ती में आवेदन करने वाले सभी युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों के लिए पिछले साल 400 श्रेणियों से अधिक पदों के 63 ग्रुप बनाते हुए आवेदन मांगे थे। इनमें से 24 ग्रुप की परीक्षाओं का परिणाम पहले ही जारी हो चुका है और ग्रुप सी व डी के कुल 23 हजार कर्मचारी नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं।

 

ग्रुप सी के करीब 21 हजार से अधिक पद खाली हैं, जिनमें ग्रुप एक, दो, 56 और 57 को लेकर विवाद चल रहा था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहना है कि फिर से विज्ञापित करने के बाद हमारी कोशिश भर्ती प्रक्रिया को तेजी से सिरे चढ़ाने की होगी।