HSSC : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 6 हजार पदों पर फिर से मांगे आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश क मद्देनजर सीईजी का रिवाइज्ड परिणाम जारी करने के बाद हरियाणा पुलिस कांस्टेबल 6 हजार भर्ती के आवेदन मांगे है।
 

HSSC : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश क मद्देनजर सीईजी का रिवाइज्ड परिणाम जारी करने के बाद हरियाणा पुलिस कांस्टेबल 6 हजार भर्ती के आवेदन मांगे है। इस भर्ती के लिए 29 जून से 8 जुलाई 2024 तक आवेदन किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक और आर्थिक मानदंड के आधार पर 5 नंबर देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद 25 जून को सीईटी के ग्रुप सी का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया था। सीईटी परिणाम बिना बोनस नंबरों के जारी हुआ है। अब सीईटी योग्य उम्मीदवारों को अपने सीईटी पंजीकरण संख्या का उपयोग करके फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

पहले हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 20 फरवरी से 28 मार्च तक लिए गए थे। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। 

कोर्ट के आदेश के मुताबिक उनका सामाजिक आर्थिक क्राइटेरिया दावा उनके आवेदन से हटा दिया जाएगा। अगर कोई योग्य उम्मीदवार नया आवेदन करना चाहता है तो वह नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर एप्लाई कर सकता है। 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने फरवरी माह में हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 6000 पदों पर भर्ती निकाली थी इस भर्ती में 5000 पद पुरुष उम्मीदवारों और 1000 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 

पुरुषों के 5000 पदों में आरक्षण  -  गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=1800, एससी=900, बीसीए=700, बीसीबी=400, ईडब्ल्यूएस=500, ईएसएम-जीईएन=350, ईएसएम-एससी=100, ईएसएम-बीसीए=100, ईएसएम-बीसीबी=150

योग्यता - 12वीं पास हो। 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो।

आयु सीमा - उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकार ने भर्ती में देरी व कोरोना के चलते आयु में 3 साल की छूट दी है। 

यहां करें आवेदन 

हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। यानी आयु सीमा में छूट मिलने के बाद अब 28 वर्ष तक के अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी  आवेदन कर सकते हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस, / एससी, / एसटी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष रहेगी। ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष रहेगी। 

चयन प्रक्रिया 

सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर इसमें अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे। सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया के लिए 2.5 मार्क्स का वेटेज निर्धारित हैं।

फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा।