Haryana News: हरियाणा में पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी सौगात, वर्दी और राशन भत्तों में की बढ़ोत्तरी

 
 

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस कर्मियों की वर्दी और राशन भत्ते में ढाई गुना बढ़ोतरी की है। परिवहन भत्ते में छह गुना बढ़ोतरी की गई है। 

उन्होंने कहा कि राशन भत्ते को अब डाइट मनी से पुकारा जाएगा। पीटीसी (पुलिस प्रशिक्षण केंद्र) के कर्मचारियों को बेसिक पे का 20% विशेष भत्ता मिलेगा। हर पुलिस लाइन में ई-लाइब्रेरी खुलेगी। उन्होंने पास आउट होने वाले सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवार वालों को बधाई दी।

करनाल स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में बुधवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र पुलिस कर्मचारियों के परिवहन भत्ते में छह गुना की बढ़ोतरी की गई है। 

डीएसपी लेवल के अफसर को साल में सिर्फ एक बार 5000 रुपये वर्दी भत्ता मिलता था। उन्हें अब 10,000 रुपये वर्दी भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को मिलने वाले परिवहन भत्ते को 120 रुपये मासिक से बढ़ाकर 720 रुपये मासिक करने की घोषणा की। 

एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टर के को भी महीने में 1000 रुपये परिवहन भत्ता मिलेगा।