Haryana Agniveer Bharti: हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद के युवाओं के लिए भर्ती, हिसार कैंट परिसर में होगी भर्ती

 
Haryana Agniveer Bharti: सेना भर्ती कार्यालय हिसार के निदेशक कर्नल अमेय सावंत ने कहा कि 20 अगस्त से 28 अगस्त तक हिसार, सिरसा, जींद व फतेहाबाद के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती के पहले दिन सिरसा जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, दूसरे दिन हिसार और सिरसा जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तीसरे दिन हिसार और फतेहाबाद जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी,

चौथे दिन फतेहाबाद और जींद जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, पांचवें दिन जींद जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी एवं हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, जिलों की सभी तहसील से अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/अग्निवीर स्टोर कीपर टेक्निकल,

अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणियों के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सेना भर्ती प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत नि:शुल्क और पारदर्शी होगी।